
बुलढाणा/ दि.1 – तेज गति से जा रहे ट्रक ने एसटी बस को जोरदार टक्कर मार दी. इस सडक दुर्घटना में 12 यात्री घायल हो गए. जबकि 5 यात्री गंभीर रुप से घायल है. यह सडक दुर्घटना मेहकर तहसील के अंजनी बुजुर्ग के पास आज 1 अगस्त की सुबह 11 बजे घटी.
नागपुर-औरंगाबाद एसटी बस क्रमांक एमएच 30/बीएल-3314 औरंगाबाद से नागपुर की ओर जा रही थी. इस दौरान अंजनी बुजुर्ग के पास डोणगांव की ओर से मेहकर की ओर तेजी से जा रहे ट्रक ने एसटी बस को जोरदार टक्कर मारी. सडक दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, बस के सामने का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचुर हो गया. इस हादसे में एसटी बस में सवार 12 यात्री घायल हुए है, जिसमें से 5 यात्रियों की हालत चिंताजनक बताई गई है. सभी पर मेहकर के ग्रामीण सरकारी अस्पताल में इलाज जारी है. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तत्काल वाहनों की व्यवस्था करते हुए सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.