बुलढाणा

थर्टी फर्स्ट की रात स्टेट बैंक मैनेजर की हत्या

तीन माह पूर्व ही हिवरखेड में हुआ था तबादला

* अज्ञात हत्यारे की पुलिस को सरगमी से तलाश
बुलढाणा/ दि. 3- लोणार तहसील के हिवरखेड स्थित बैंक शाखा व्यवस्थापक पद पर कार्यरत उत्कर्ष पाटिल नामक व्यक्ति की किसी अज्ञात व्यक्ति ने गले पर चाकू से वार कर हत्या कर डाली. यह सनसनीखेज घटना उजागर होते ही शहर में खलबली मच गई. थर्टी फर्स्ट की रात पार्टी मनाने के बाद कुछ मामूली विवाद के चलते हत्या किए जाने की चर्चा सामने आयी है. पुलिस अज्ञात हत्यारे की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार मुंबई निवासी उत्कर्ष पाटिल हिवरखेड शाखा में व्यवस्थापक पद पर कार्यरत थे. तीन माह पहले ही उनका तबादला हिवरखेड में मैनेजर के पद पर किया गया था. केवल तीन माह में ही उत्कर्ष की ऐसी क्या बात हुई जिसके चलते उनकी हत्या कर दी गई. ऐसा सवाल गांववासियों द्बारा पूछा जा रहा है. काम में काफी प्रभावशाली व नियमों पर चलनेवाले उत्कर्ष पाटिल पिछले कुछ दिनों से कामकाज को लेकर तनाव में थे. उन्होंने अपने पद का इस्तीफा भी सौंप दिया था. उनकी हत्या के पीछे पुराने विवाद होने की बात कही जा रही है. आरोपी द्बारा हत्या की घटना में इस्तेमाल किया गया. वह चाकू भी पुलिस ने घटनास्थल से बरामद किया है. यह घटना थर्टी फर्स्ट की रात पार्टी के विवाद या और किसी अन्य कारण से हुई है. यह पुलिस की तहकीकात में उजागर होगा. फिलहाल मेहकर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है.

Back to top button