बुलढाणा

सराफा दुकान से 15 लाख के गहने चुराए

देउलगांव राजा की घटना

  • सीसीटीवी में कैद हुए चोर

बुलढाणा/दि.22 – देउलगांव राजा शहर की सराफा दुकान का शटर तोडकर अज्ञात चोरों ने 14 लाख 57 हजार 500 रुपए कीमत के गहने चुरा लिये. चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. देउलगांव राजा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरु की है.
देउलगांव राजा के बीच बस्ती में सराफा लाइन है. वहां जितेंद्र सुभाष सावजी नामक व्यापारी की जैन ज्वेलर्स नामक दुकान है. 3 से 4 चोरों ने दुकान का शटर तोडकर अंदर प्रवेश किया. इसके अलावा अलमारी का ताला तोडकर उसमें रखे 7 लाख 15 हजार रुपए कीमत के 11 किलो 500 ग्राम चांदी के गहने, दूसरे डब्बे में रखे चांदी के गहने जिनका वजन 10 किलो 500 ग्राम इसकी कीमत 6 लाख 82 हजार 500 रुपए और अलमारी के लॉकर में रखे 60 हजार रुपए नगद ऐसे कुल 14 लाख 57 हजार 500 रुपये का माल चुरा लिया. दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद हुए है. सराफा व्यापारी सावजी ने दी शिकायत पर देउलगांव राजा पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश शुुरु की है.

Back to top button