बुलढाणा

बुलढाणा के मिहिर की जोरदार सफलता

वैश्विक युवा तिरंदाजी स्पर्धा

बुलढाणा/दि.16 – पोलंड में वॉरक्लॉ में शुरू वैश्विक युवा तिरंदाजी स्पर्धा में भारत ने शनिवार को तीन सुवर्ण, एक रजत और एक कॉस्यपदक प्राप्त किया. बच्चों की कॅडेट गुट के कंपाउंड प्रकार में भारत ने अमेरिका को 233 के मुकाबले 231 से पराजित किया. इसमें भारत के नेतृत्व बुलढाणा के मिहीर नितीन अपार ने किया. इस संघ में मिहिर संघ साहिल चौधरी और कुशल दलाल का समावेश था.
भारत ने कॅडेट सांघिक गुट में तीनों ही सुवर्णपदक जीते है. विशेष आशिया के आव्हानात्मक संघ कोरिया और चीन के खिलाड़ी इस स्पर्धा ेंमें शामिल नहीं हुए है. किंतु भारत ने 18 वर्ष के गुट में पुरूष, महिला और मिश्र सांघिक ऐसे तीनों प्रकार में सुवर्ण पदक की कमाई की. सुबह के सत्र में कॅडेट गुट के महिलाओं ने कंपाउंड प्रकार मेंं सुवर्णपदक प्राप्त किए. परणित कौर, प्रिया गुजर और रिध्दी वर्षीनी का समावेश है. इस संघ ने तुर्की को 228-216 से हराया.
रविवार को भारत में 5 सुवर्णपदक और दो ब्रांझपदों को अवसर है.
मिहीर अपार इस बुलढाणा के प्रबोधन महाविद्यालय में 10 वीं क्लास में पढनेवाला चंद्रकांत इलग के मागदर्शन में प्रॅक्टीस करता है. मिहीर के माता-पिता यह दोनों ही शिक्षक है.

Related Articles

Back to top button