बुलढाणा

एक ही दिन दो किसानों की आत्महत्या

बुलढाणा/दि.4 – तहसील के खुपगांव में एक ही दिन दो युवा किसानों ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली. सिद्धेश्वर दिनकर जाधव (45) व संदीप लक्ष्मण नावकर (36) यह मृतकों के नाम है. इन किसानों व्दारा आत्महत्या किए जाने से गांव में खलबली मची है.
खुपगांव के 45 वर्षीय किसान सिद्धेश्वर दिनकर जाधव ने बैंक से कर्ज निकालकर चार एखड़ खेत में सोयाबीन की बुआई की थी. फसल अच्छी थी. लेकिन 27 व 28 सितंबर को अतिवृष्टि के कारण पूरी फसल नष्ट होने से भारी नुकसान हो गया. इस नुकसान का भय और कर्ज से परेशान होकर उन्होंने 29 सितंबर को विषप्राशन कर लिया. सिद्धेश्वर को उपचारार्थ जिला अस्पताल में दाखिल किया गया था. लेकिन उपचार दरमियान 1 अक्तूबर को उनकी मृत्यु हो गई. वे अपने पश्चात माता-पिता, पत्नी, एक बेटा, एक बेटी, भाई सहित भरापूरा परिवार छोड़ गए हैं.
वहीं इसी गांव के ही 36 वर्षीय किसान संदीप लक्ष्मण नावकार ने घर में ही फांसी लगाकर अपनी जीवनयात्रा समाप्त कर ली, एक ही दिन दो किसानों की मृत्यु होने से गांव में शोक व्याप्त है. संदीप नावकार के पिता की ढाई एकड़ खेती होकर भाई व पिता विकलांग है. जिसके चलते संदीप पर ही परिवार की जिम्मेदारी थी. पिता के नाम पर बैंक से डेढ़ लाख रुपए का कर्ज निकाला था. दरमियान अतिवृष्टि के कारण खेती की फसल नष्ट होने कर्ज कैसे चुकाये व परिवार का उदर निर्वाह कैसे करें इस विवंचना से संदीप नावकार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इन दोनों आत्महत्या के मामले में बुलढाणा ग्रामीण पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है.

Related Articles

Back to top button