-
बेटे की शिकायत पर अपराध दर्ज
-
नांदुरा तहसील के जीगांव की घटना
बुलढाणा/दि.५ – नांदुरा तहसील के जीगांव निवासी शराबी पति ने पत्नी के चरित्र पर संदेह करते हुए कुल्हाडी से हमला कर पत्नी को मार डालाा. यह सनसनीखेज घटना रविवार की सुबह ८ बजे उजागर हुई. आरोपी के पुत्र संघपाल समाधान तायडे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
समाधान तुकाराम तायडे (५५, जीगांव) यह गिरफ्तार किये गए हत्यारे पति का नाम है. आरोपी पति हमेशा शराब पिने के लिए रुपए मांगता था और उसकी पत्नी जाईबाई के चरित्र पर संदेह करता था. इसी बात पर आरोपी पति ने ३ अक्तूबर को जाईबाई पर कुल्हाडी से हमला बोल दिया. गले पर कुल्हाडी के घाव लगने की वजह से जाईबाई की मौत हो गई. इसके बाद जाईबाई की लाश दिपक उगले के खेत में ले जाकर दफना दी. रविवार की सुबह किसान महिला, पुरुष खेत में जा रहे थे, उन्हें काफी तेज बदबू आ रही थी. उन्होंने बदबू आने वाली दिशा में जाकर देखा तो उन्हें महिला की लाश दिखाई दी. इसकी जानकारी मिलते ही नांदुरा पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंचकर लाश बाहर निकाली जाईबाई के रुप में महिला की शिनाख्त की गई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद हत्या का अपराध दर्ज कर हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया. नांदुरा पुलिस आगे तहकीकात कर रही है.