बुलढाणा

शिक्षक नदी के पानी में डूबा

तीन शिक्षकों को बचाया, तलाश जारी

  • बोरखेड स्थित नदी की घटना

बुलढाणा प्रतिनिधि/दि.१७ – यहां के ग्रामीण पुलिस थाना क्षेत्र के ज्ञानगंगा अभ्यारण पट्टे में रहने वाले बोरखेड स्थित नदी में साखरखेर्डा निवासी एक शिक्षक डूब गया. उनके साथ रहने वाले तीन शिक्षक बाल-बाल बच गए. फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस, गांववासी और रेस्क्यू टीम पहूंची है. लापता व्यक्ति की तलाश की जा रही है. सिंधखेड राजा तहसील के साखरखेर्डा स्थित जिजामाता विद्यालय के शिक्षक पुरुषोत्तम मानतकर, अशोक गवई, कुंवरqसह राजपूत व दिलीप वैराल यह चारों बोरखेडा में १५ सितंबर को गए थे. यह कुंवरqसह राजपूत का गांव है. इस बीच तरोडा स्थित उनके मित्रों से भी वे मिले. इसी तरह ज्ञानगंगा अभ्यारण्य में रहने वाले पलढग जलाशय देखने के लिए चारों गए. दिनभर वहां रुके, इसके बाद शाम के समय बोरखेड स्थित महादेव नदी के समीप बहने वाली नदी में चारों नहाने के लिए गए. मगर गहरी नदी के तेज पानी के प्रवाह का अनुमान न होने के कारण दिलीप वैराले पानी की तेज धारा में बह गए. जबकि तीनों शिक्षण सुरक्षित बाहर निकल गए, यह घटना १५ सितंबर की शाम घटी. इस घटना की जानकारी मिलते ही बुलढाणा ग्रामीण पुलिस थाने की टीम, ग्रामवासी व रेस्क्यू टीम घटनास्थल पहुंची. फिलहाल दिलीप वैराले की खोज जारी है, ऐसी जानकारी थानेदार सारंग नवलकर ने दी.

Related Articles

Back to top button