दस वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच डाला
बच्चे की हालत गंभीर, इलाज चल रहा

बुलडाणा/दि.27- बुलडाणा शहर में विगत कुछ माह से सडकों पर आवारा पशुओं की मौजूदगी व रेलमपेल काफी अधिक बढ गई है. इसमें भी गाय-भैस तथा गधे-घोडे के साथ-साथ कुत्तों की संख्या काफी अधिक है, जो रास्ते से गुजरनेवाले लोगों पर कभी भी धावा बोल देते है. ऐसा ही एक मामला गत रोज सामने आया, जब रास्ते के किनारे खुले में शौच हेतु बैठे दस वर्षीय बच्चे पर आवारा कुत्तों की झुंड ने धावा बोला और उसे बुरी तरह से नोच डाला. इस घटना में वह बच्चा बुरी तरह से घायल हुआ है. जिसे इलाज हेतु अस्पताल में भरती कराया गया है.
यह घटना बुलडाणा शहर के इंदिरा नगर परिसर में घटित हुई है. जिसमें इरशाद शेख नामक दस वर्षीय बच्चा कुत्तों के झुंड द्वारा किये गये हमले में बुरी तरह घायल हुआ. इस घटना के सामने आते ही परिसरवासियों द्वारा सडकों पर आवारा घुमते जानवरों, विशेषकर कुत्तों के झुंड का बंदोबस्त करने की मांग की जा रही है.