बुलढाणा
टीईटी प्रमाणपत्रों की होगी पड़ताल
बुलढाणा/दि.6 – शिक्षक पात्रता परीक्षा घोटाला सामने आने के बाद अब जिले में 2013 से लगे सभी शिक्षकों के टीईटी प्रमाण पत्रों की पड़ताल की जाएगी. जिला परिषद व निजी शालाओं में नियुक्त हुए शिक्षकों को उनके मूल प्रमाण पत्र जमा करने के आदेश विभाग ने दिए थे. जिसके अनुसार जिले के 201 शिक्षकों ने बुधवार को अपने मूल प्रमाण पत्र जमा किये हैं.
राज्य परीक्षा परिषद की ओर से ली जाने वाली टीईटी परीक्षा का घोटाला सामने आया है. यह घोटाला बढ़ते ही जाने से राज्यभर में 2013 पश्चात लगे सभी शिक्षकों के मूल प्रमाण पत्रों की पड़ताल करने का निर्णय शिक्षा विभाग ने लिया है. इसलिए बोगस प्रमाण पत्रों पर नौकरी हासिल करने वाले शिक्षकों की नौकरी पर खतरा मंडराने वाला है.