-
बुलढाणा जिले की धक्कादायी घटना
बुलढाणा/दि.8 – किसी जगह पर छापा मारकर पुलिस आरोपी को पकडकर लाते है. आज तक ऐसा ही देखने को मिला है. मगर शेगांव में चौकाने वाली धक्कादायी बात सामने आयी. कुछ गुंडों ने सीधे पुलिस थाने पर हमला करते हुए तोडफोड मचाकर पुलिस थाने में ही पुलिस को पीठा और आरोपी को छुडाकर ले गए.
इस हमले में एक पुलिस कर्मचारी घायल होने की खंबर है. शहर के विश्वनाथ नगर परिसर में 6 फरवरी की रात 12.30 बजे जन्मदिन की पार्टी में डीजे लगाकर तेज आवाज में बजाया जा रहा था. इसकी खबर परिसरवासियों ने पुलिस को दी. तेज आवाज के कारण परिसरवासी परेशान हो गए थे. खबर मिलने के बाद पुलिस की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर डीजे बजाने वाले व्यक्ति को चेतावनी देते हुए डीजे बंद कराने के बाद पुलिस की टीम वहां से निकल गई. पुलिस के जाते ही फिर तेज आवाज में डीजे बजाना शुरु किया. यह खबर मिलने पर ड्युटी पर तैनात सहायक पुलिस निरीक्षक गौतम इंगले सरकारी वाहन से मौके पर पहुंचे और डीजे बजाने वाले को गिरफ्तार कर लिया. इस समय रिश्तेदारों ने विरोध करते पुलिस से हुज्जत की. इसके आद आरोपी को पुलिस थाने लाया गया. इस बीच उसके रिश्तेदार अचानक पुलिस थाने में पहुंचे. पुलिस थाने पर हमला बोलकर पुलिस को ही पीटते हुए वहां के फर्निचर की तोडफोड की. इतना ही नहीं तो पुलिस की गिरफ्त रहने वाले व्यक्ति को पुलिस के कब्जे से छुडाकर निकल गए. सहायक पुलिस निरीक्षक गौतम प्रभूजी इंगले की शिकायत पर आरोपी बलवंत चिंतामन बाभुलकर (28, झाडेगांव, तहसील शेगांव), भारत अर्जुन बाभुलकर (31), नरेश अर्जुन बाभुलकर(विश्वनाथ नगर, शेगांव), सुनील बाबुराव खंडेराव (30, कांरजा, जिला अकोला) और दो महिलाएं इन आरोपियों के खिलाफ दफा 143, 147, 353, 332, 504, सहधारा 3, सार्वजनिक प्रापर्टी हानि प्रतिबंध अधिनियम 1984 की सहधारा 60 क्रिमिनल लॉ अमेंटमेंट एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है.