चौथा जंगल में मिला मादा तेंदुए का शव
वन अधिकारियों ने किया अंतिम संस्कार

बुलढाणा/दि.30- चौथा शिवार में गुरुवार को एक मादा तेंदुआ मृतावस्था में मिला. पाडली के अभिमन्यु डूकरे की गट क्रं. 64 में खेती है. वहां 29 जून को सुबह 11 बजे एक तेंदुआ मृतावस्था में रहने की जानकारी वनविभाग को मिली. तुरंत आरएफओ अभिजीत ठाकरे व अन्य कर्मी पहुंचे.
मृत मादा लगभग 4 वर्ष की है. पशुधन विकास अधिकारी डॉ. डी. एस. मोरे ने घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम किया. इसी जगह तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंदाजा है कि तेंदुए की मृत्यु 3-4 दिन पहले हुई होगी. उसके सभी अवयव मौजूद रहने से शिकार की आशंका खारिज करते हुए आरएफओ ठाकरे ने कहा कि, शवविच्छेदन अहवाल आने पर मृत्यु की वजह का खुलासा होगा.