भारतीय ने शिक्षा सामग्री देकर किया स्वागत
शालाओं के नए सत्र का पहला दिन

* अनेक गांवों में पेंसिल, शॉपनर, चॉकलेट, रबर का वितरण
अमरावती/दि.30- जून माह के अंतिम दिन से इस बार शालेय शिक्षा सत्र आरंभ हुआ. भाजपा नेता तुषार भारतीय मित्रमंडल ने बडनेरा और भातकुली तहसील के अनेक गांव-देहात में जाकर विद्यार्थियों का शालेय सामग्री देकर स्वागत किया. इस समय उनके साथ पूर्व महापौर चेतन गावंडे, गुरुकुल संस्था के सचिव श्रीकांत राठी, भाजपा पदाधिकारी कौशिक अग्रवाल, योगेश नीमकर, मुख्याध्यापक लेंडे, सौ. उमप उपस्थित थे.
विद्यार्थियों को सरस्वती वंदना की प्रतिमा, पेंसिल, स्केल, शॉपनर, रबर और चॉकलेट दी गई. ऐसे ही मनपा क्षेत्र में सरस्वती वंदना प्रतिमा और गुलाब का फूल देकर भाजपा पदाधिकारियों ने नन्हें-मुन्नों को स्वागत किया. स्वागत कार्यक्रम सफल बनाने देहातों में विकास देशमुख, योगेश कुबडे, विनोद बाबूलकर, नीलेश खेडकर, महानगर में बादल कुलकर्णी, प्रणीत सोनी, राजेश जगताप, मंदार नानोटी, अखिलेश किल्लेदार, निरंजन दुबे, रोहित काले, किशोर जाधव, योगेश निमकर, पद्माकर दहाड, नरेश जिरापुरे, निनाद मद्राप आदि सहित पार्टी पदाधिकारियों ने मेहनत की.