बुलढाणा/ दि.28 – शेगांव में इसके पहले आनंद पालडीवाल के यहां सबसे बडी चोरी की घटना उजागर हुई थी. उस चोरी में शामिल कुख्यात 11 आरोपी ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने धर दबोचे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 40 लाख 31 हजार 981 रुपए का माल भी बरामद किया है. बुलढाणा जिले की यह चोरी नाशिक में मिले एक छोटे से तार के आधार पर पुलिस ने उजागर की. आज पुलिस अधिक्षक सारंग आवाड ने शेगांव में विस्तृत जानकारी दी.
गिरफ्तार किये गए आरोपी संगठित तरीके से चोरी, हत्या, लूटपाट करने वाला गिरोह के सदस्य हैैं. बुलढाणा जिले समेत औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, नांदेड, नाशिक और नगर जिले में इस गिरोह के सदस्यों ने गंभीर स्वरुप के अपराध किये है. गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम वैभव मानवतकर (26, सोनाटी, मेहकर), मूंजा तुकाराम कहाले (20), प्रीतम अमृतराव देशमुख (29, दोनों पिंपरी देशमुख, परभणी), अजिंक्य दिगांबर जगताप (27, पुुंगला, चिंतुर), नवनाथ विठ्ठल शिंदे (19, कंदाखेड), कैलाश लक्ष्मण सोनार (24, जेल रोड नाशिक), मयुर राजू ढगे (22), सौरभ राजू ढगे (26, दोनों निफाड), सुजित अशोक साबले (27, खडक मालेगांव, तहसील निफाड), प्रवीण दीपक गांगुर्डे (सातपुर नाशिक), पूजा प्रवीण गांगुर्डे (सातपुर, नाशिक) बताए गए है. फिलहाल आरोपियों को पुलिस कस्टडी में लिया गया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नगद 1 लाख 50 हजार 730 रुपए, 467 ग्राम के 37 लाख 83 हजार 351 रुपए कीमत के हिरेजडीत सोने के गहने, 1 लाख 2 हजार 182 रुपए कीमत के गहने व अन्य माल बरामद किया.
बुलढाणा जिले की सबसे बडी चोरी
बुलढाणा जिले के अपराध के इतिहास में यह सबसे बडी चोरी थी. इसमें 92 लाख 50 हजार रुपए का माल चोरों ने शेगांव निवासी आनंद पालडीवाल के घर से चुराये थे. इसमें नगद 25 लाख रुपए, सोने हिरे के 65 लाख के गहने व अन्य माल 16 जनवरी 2023 को चोरी करने का उजागर हुआ था. उस समय पालडीवाल उनके मां के सिर के ऑपरेशन के लिए जालना गए थे, वापस आने पर सारा मांजरा सामने आया. शेगांव पुलिस अधिक्षक सारंग आवाड ने पत्रकार परिषद आयोजित कर सारी जानकारी आज मीडिया के समक्ष दी.