बुलढाणा

चालक को झपकी आने से कार पलटी

दो घायल, बुलढाणा जिले के दुसरबीड के पास की घटना

बुलढाणा/दि.14– समृध्दी महामार्ग पर तेज रफ्तार से दौड रही कार पलटने से दो लोग घायल हो गए. यह घटना रविवार को दुसरबीड ग्राम के पास शाम के समय घटी. घायलो में पार्थ हरपाल और प्रविण खडसे है. दोनो युवक वाशिम से औरंगाबाद जा रहे थे. तब दुसरबीड के पास चालक को झपकी आने से उसकी कार अनियंत्रित होकर पलटी हो गई.
इस दुर्घटना में चालक पार्थ हरपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल मेहकर उपचारार्थ भर्ती किया गया है. साथ ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन सडक किनारे कर यातायात सुचारू किया गया है.

Back to top button