बुलढाना/दि.20– रास्ते पर मृतदेह पर अंतिम संस्कार करने के मामले में धोपड( चिखली तहसील) के 35 गांववासियों पर अमडापूर पुलिस ने अपराध दर्ज किया है. मृतदेह की अवहेलना करने के आरोप पर यह कार्रवाई की गई. जिसके कारण गांव में खलबली मची हुई है. स्मशान भूमि के पास से जाने वाले रास्ते पर लोहे का गेट खडा करने के चलते धोपड गांव में श्रीराम कोल्हे के पार्थिव पर 18 मार्च की शाम उनके रिश्तेदारों व गांववासियों ने रास्ते पर ही अंतिम संस्कार कर दिया था.
जानकारी के अनुसार जिले के चिखली तहसील के धोपड गांव के रहने वाले श्रीराम रामराव कोल्हे का निधन हो गया. जिसकी अंतिम यात्रा स्मथान भूमि की ओर लेजाते समय डॉ. गणेश कोल्हे ने स्मशान भूमि के पास जाने वाले रास्ते पर लोहे का गेट खडा करने से परेशानी हो रही है. पार्थिव वहीं रखा अमडापूर के थानेदार सचिन पाटील, सहायक फौजदार निवृत्ती चेके, शिवाजी बिलघे, गजानन राजपूत धोपड पहुंचे पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर अंत्यविधी न करने व स्मशान भूमि में अंत्यविधी करने का आवाहन किया. आक्रमक हुई भीड ने रास्ते पर मनुष्य बस्ती रहते हुए सार्वजनिक स्थान पर ही अंतिम संस्कार किया. प्रकरण में मृतदेह की विडंबना कर रास्ते पर अंतिम संस्कार करने की शिकायत पर शिवाजी बिलघे ने दी. इस दौरान मृत देह की अवहेलना करने, रास्ते पर अंतिम विधी करने के मामले में अमडापूर पुलिस ने अब कार्रवाई करते हुए मृतक के रिश्तेदार सहित गांव के 35 गांववासियों पर विविध धाराओं के चलते मामला दर्ज किया है. जिसमें आरोपी सोमनाथ कोल्हे, फकिरबा कोल्हे, सोमनाथ सुदाम कोल्हे, रमेश कोल्हे, साहेबराव कोल्हे, कमला कोल्हे, सुभद्रा फकिरबा कोल्हे इन रिश्तेदारों सहित 30 से 35 लोगों का समावेश है. इन सब के खिलाफ भादंवि की धारा 297 व मपोका की धारा 133 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की गई है.