टिपर की टक्कर में सुनगांव के सीआईएसएफ जवान की मौत
चंद्रपुर-नागपुर रोड के ऊर्जा नगर मार्ग की घटना
बुलढाणा/ दि.10– चंद्रपुर के महाऔष्णिक विद्युत केंद्र में कार्यरत सीआईएसएफ जवान कैलास नारायण कापरे की टिपर की टक्कर में मौत हो गई. यह सडक दुर्घटना चंद्रपुर-नागपुर रोड के ऊर्जा नगर की ओर जाने वाले रास्ते पर कल शाम के वक्त हुई.
कैलास कापरे मूल बुलढाणा जिले के जलगांव जामोद तहसील के सुनगांव निवासी थे. पिछले कुछ वर्षों से वे औष्णिक विद्युत केंद्र में सीआईएसएफ जवान के रुप में कार्यरत थे. कल शाम के वक्त वे अपनी मोटरसाइकिल से लखमापुर की ओर जा रहे थे. इस बीच पीछे से तेज गति के साथ आ रहे टिपर क्रमांक एमएच 34/एम-4162 ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में कैलास कापरे गंभीर रुप से घायल हो गये. उन्हें परिसरवासियों ने जिला सामान्य अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया. परंतु इलाज के दौरान कैलास कापरे की मौत हो गई. पुलिस ने टिपर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की है.