
बुलढाणा/दि.25– शराब के नशे में पिता ने मां के साथ बेदम मारपीट की. इस मारपीट में मां की मृत्यु हो गई. इस कारण संतप्त हुए नाबालिग बेटे ने पिता की पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी. यह घटना बुलढाणा जिले के चिखली तहसील में आने वाले धोत्रा नंदई ग्राम में 31 मार्च को दोपहर में 1 बजे के दौरान घटित हुई. आरोपी बेटे को अंबडापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक सुनील गणेश भांडवले (23) नामक युवक ने दर्ज की शिकायत में बताया है कि, वह माता-पिता के साथ रहता है और खेती का काम व मजदूरी कर पेट भरता है. उसके चाचा सुरेश रमेश भांडवले को शराब की लत थी. वह शराब पीकर हमेशा उसे चचेरे भाई, बहन और चाची के साथ गालीगलौज कर मारपीट करते थे. 21 मार्च को दोपहर 1 बजे के दौरान नारायण बोराडे के खेत में ट्रैक्टर से रोटावेटर करते समय सरपंच भीमसेन सरसंडे ने फोन कर बताया कि, उसके चाचा सुरेश भांडवले और चचेरे नाबालिग भाई के बीच विवाद हो गया है. उसके चाचा के सिर पर चचेरे भाई ने पत्थर से वार कर घायल कर दिया है और वह पगडंडी मार्ग पर गणेश उखंडा पटारी के गोठे के सामने पडे है. इस कारण सुनील भांडवले दौडता हुआ वहा पहुंचा तब उसे चाचा सुरेश भांडवले बेहोशी की अवस्था में पडे थे. उन्हीं के पास बाजू में सुरेश भांडवले का बेटा बैठा दिखाई दिया. सुनील ने अपने चाचा सुरेश को उठाने का प्रयास किया, तब नाबालिग चचेरे भाई ने कहा कि, वह अब दोबारा नहीं उठेंगे. शराब पीकर हमेशा वह घर के सदस्यों को परेशान करते थे औ मां के साथ मारपीट करते थे. इस कारण पत्थर से कूचलकर उसकी हत्या कर दी, ऐसा नाबालिग चचेरे भाई ने कहा. वहां उपस्थित सरपंच और अन्य लोगों ने भी सुरेश भांडवले की मृत्यु होने की जानकारी दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.