बुलढाणा

दस्तपंजीयन शुल्क में होगी अप्रैल माह से बढोत्तरी

मुद्रांक जिलाधिकारी की जानकारी

बुलढाणा .26 – दस्तपंजीयन शुल्क में अप्रैल माह से बढोत्तरी की जाएंगी. जिसमें नागरिकों को शुल्क के दरों में जो छूट दी गई है, वह उस दर में आगे माह तक पंजीयन करवा सकते है, ऐसी व्यवस्था मुद्रांक जिलाधिकारी द्बारा की गई है. 31 मार्च के भितर मुद्रांक शुल्क भरने के पश्चात वर्तमान दरों में नागरिक अपने दस्तपंजीयन कर सकते है. शासन द्बारा जनवरी 2021 से मार्च 2021 की कालावधी में मुद्रांक शुल्क व अधिभार में छूट दी गई थी. वर्तमान में शहरी क्षेत्र में 4 फीसदी मुद्रांक व 1 फीसदी पंजीयन शुल्क लागू रहेगा.
ग्रामीण क्षेत्र में 3 फीसदी मुद्रांका शुल्क तथा 1 फीसदी पंजीयन शुल्क लागू रहेगा. यह छूट 31 मार्च 2021 तक दी गई है. पंजीयन कार्यालय में दस्तपंजीयन के लिए पक्षकार ज्यादा भीड न करें, पक्षकारों को उचित मुद्रांक शुल्क के चलन 31 मार्च तक निकालकर रखने के व दस्त का पंजीयन भी 31 मार्च तक प्रस्तुत कर दस्तपंजीयन कार्यालय में आगामी 4 महीने में यानि जुलाई 2021 तक उसी दरों में पंजीयन किया जाएंगा. एक ही समय में सभी नागरिक कार्यालय में इकठ्ठा न हो, ऑनलाइन मुद्रांक शुल्क 31 मार्च के पूर्व जमा करेें, ऐसा आवाहन सहायक जिला निंबधक तथा मुद्रांक जिलाधिकारी ने किया है.

Related Articles

Back to top button