बुलढाणा

महिला से प्रताडित होकर युवक ने लगाई फांसी

प्रेमिका ही निकली ब्लैकमेलर

बुलढाणा/दि.8 – खामगांव शहर के सुटालपुरा परिसर निवासी आदिनाथ नरेंद्र गडकर नामक 23 वर्षीय युवक की आत्महत्या के रहस्य से पर्दाफाश हो गया है. एक विवाहित महिला के साथ उसके अनैतिक संबंध थे. ऐसे में वह ब्लेैकमेल कर परेशान करती थी. इससे ही त्रस्त होकर आदिनाथ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, ऐसी बात उजागर हुई है. इसपर पुलिस ने महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
अनैतिक संबंध के चलते आरोपी महिला आदिनाथ को ब्लैकमेल कर उसे लगातार रुपए की मांग करती थी. इसके कारण बार बार होने वालरी रुपयों की मांग की वजह से दबाव में आकर उसने आत्महत्या की, ऐसी शिकायत आदिनाथ के पिता नरेंद्र गडकर ने शिवाजी नगर पुलिस थाने में दी. आदिनाथ का खामगांव के फक्कडनगर देवी मंदिर के पीछे रहने वाली एक विवाहित महिला के साथ अनैतिक संबंध थे. दोनों के अश्लिल फोटो महिला के पास थे. उन फोटो के बल पर वह हमेशा आदिनाथ को पैसे की मांग करती थी. लगातार परेशान किये जाने से आदिनाथ ने 1 फरवरी को घर में ओढनी के सहारे फांसी लगाकर अपनी इहलिला समाप्त कर ली. आदिनाथ ने जिस दिन आत्महत्या की, तब से वह विवाहित महिला फरार थी.

Back to top button