शेगांव में गुरुपूर्णिमा निमित्त हजारों भाविकों ने किए ‘श्री’ के दर्शन
शेगांव (बुलढाणा)/दि.14 -गुरुपूर्णिमा निमित्त 13 जुलाई को राज्य के कोने-कोने से आये हजारों भक्तों ने श्री संत गजानन महाराज मंदिर में श्री के दर्शन किये. भाविकों ने गुरु पूर्णिमा निमित्त गुरु के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की.
अत्यंत महत्वपूर्ण समझी जाने वाली गुरु पूर्णिमा तिथि को गुरु की आराधना की जाती है. संत गजानन महाराज को गुरु मानने वाले हजारों भाविकों ने श्री संत गजानन महाराज मंदिर में श्री के चरणों में नतमस्तक होकर दर्शन का लाभ लिया. संत गजानन महाराज के चरणों में नतमस्तक होने हेतु हजारों भक्त सैकड़ों किलोमीटर दूरी से पैदल चलकर श्री के मंदिर में पहुंचे थे.
श्री संत गजानन महाराज मंदिर संस्थान की ओर से दर्शन हेतु भाविकों के लिए मंदिर परिसर में भक्तों की सेवा हेतु सैकड़ों सेवाधारी सेवा दे रहे हैं. गुरु पूर्णिमा के दिन सैकड़ों भाविकों ने पारायण हॉल में 6 से 7 घंटे बैठकर श्री दासगणु महाराज लिखित श्री गजानन विजय ग्रंथ के 21 अध्याय का सामूहिक पारायण किया. श्री गजानन महाराज की 5 बजे काकड़ आरती होकर भक्तों ने अलसुबह से ही दर्शन के लिए लाईन में खड़े होकर दर्शन कर महाप्रसाद का लाभ लिया.