बुलढाणा

35 हजार की रिश्वत स्वीकारते तीन गिरफ्तार

चिखली से देऊगांव मार्ग की घटना

  • एन्टी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई

बुलढाणा/दि.23 – जिले के रेती घाटों से रेती चोरी होने के मामले लगातार सामने आ रहे है. इसी तरह पुलिस व्दारा रेती चोरी के मामले में पकडे गये टिप्पर पर कार्रवाई न करने के लिए रिश्वत की मांग की गई थी. टिप्पर मालिक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो में देने से बुधवार को बुलढाणा के पुलिस नाइक समेत दो आरोपियों को 35 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार बुलढाणा के देऊलगांव राजा पुलिस िाना क्षेत्र में अवैध रुप से रेती चोरी की जा रही थी. इसकी जानकारी मिलते ही देऊलगांव राजा पुलिस थाने में कार्यरत पुलिस नाइक संजय चवरे ने कार्रवाई करते हुए रेती ढुलाई करने वाले टिप्पर को पकडा, लेकिन इस मामले में अपराध दर्ज न करने की शर्त पर टिप्पर चालक से 50 हजार रुपये की मांग की थी. लेकिन टिप्पर चालक ने पुलिस नाइक संजय चवरे से बातचित करते हुए 35 हजार रुपए देने की हामी भरी. लेकिन उसके बाद संबंधित ट्रक चालक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन में दी. शिकायत के आधार पर बुधवार को चिखली से देऊलगांव मार्ग पर एन्टी करप्शन की टीम ने जाल बिछाया. जहां पर पुलिस नाइक संजय चवरे व दत्तात्रय उर्फ सोनू शिंगणे को 35 हजार रुपए की रिश्वत स्वीकारते समय गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई पुलिस अधिक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधिक्षक अरुण सावंत, पुलिस उपअधिक्षक संजय चौधरी के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक सचिन इंगले ने की है.

Related Articles

Back to top button