बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

किसानों से फ्रॉड करनेवाले तीन व्यापारी गिरफ्तार

चिखली का 81 लाख का मामला

बुलढाणा/दि.19- जिले के चिखली में दर्जनों किसानों का माल खरीदने के बाद उनका भुगतान न करने वाले तीन व्यापारियों को आखिर पुलिस ने दबोचा है. आरोपी संतोष गाडे तथा उसका भाई अंकुश गाडे एवं सुदर्शन भगवान येलवंडे को बुधवार को एपीआई मधुसूदन घुगे की टीम ने बंदी बनाया. एसपी सारंग आव्हाड और अतिरिक्त अधिक्षक महामुनी, उपाधिक्षक सचिन कदम तथा निरीक्षक विजय गुरुड के मार्गदर्शन में यह गिरफ्तारी हुई है.
गत 15 अप्रैल को चिखली थाने में इस बारे में शिकायत की गई थी. पुलिस ने मकरध्वज खंडाला के संजय शिंदे की शिकायत के आधार पर तीनों के विरुद्ध अपराध दर्ज किया था. आरोप था कि गाडे बंधु और येलवंडे ने अनेक किसानों से तुअर, चना, सोयाबीन खरीदा किंतु उसका भुगतान नहीं किया. यह रकम 81 लाख 71 हजार रुपए बताई गई है. पुलिस ने पहले दिन से ही आरोपियों की खोजबीन शुरु कर दी थी. आरोपियों को मलकापुर से दबोचा गया. तीनों यहां पुंडलिक नगर चिखली के रहनेवाले हैं. तीनों को कोर्ट में प्रस्तुत करने पर उनका 24 अप्रैल तक कस्टडी रिमांड पुलिस ने मंजूर करवाया है. पुलिस के सामने आरोपियों से किसानों का भुगतान वसूल करना चुनौतीपूर्ण है.

 

Related Articles

Back to top button