टिप्पर ने ऑटो रिक्शा को उडाया, एक छात्र की मौत, 7 घायल
बुलढाणा जिले के शेंबा से जवला बाजार महामार्ग की घटना
अमरावती/दि.22– शाला छुटने के बाद गांव की तरफ लौट रहे विद्यार्थियों के ऑटो रिक्शा को रेत का अवैध यातायात करनेवाले टिप्पर ने उडा दिया. इस भीषण दुर्घटना में ऑटो में सवार एक 4 वर्षीय छात्र की मृत्यु हो गई. जबकि 7 विद्यार्थी घायल हो गए. घायलो में एक की हालत गंभीर रहने से उसे अकोला में तथा अन्य 6 विद्यार्थियों को बुलढाणा जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह दुर्घटना शेंबा से जवला बाजार मार्ग पर गुरुवार 21 सितंबर को दैोपहर में घटी.
जानकारी के मुताबिक जिले के मोताला तहसील के जवला बाजार निवासी विद्यार्थी शेंबा ग्राम के सरस्वती कॉन्वेंट में शिक्षा लेने जाते है. गुरुवार को दोपहर में शाला छुटने के बाद ऑटो रिक्शा से अपने गांव लौट रहे थे. तब शेंबा से जवला बाजार मार्ग पर सामने से रेत से भरे आ रहे टिप्पर के चालक ने अपनी गाडी लापरवाही से चलाते हुए ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में जवला बाजार निवासी पवन उमेश मुकुंद (4), गौरी शिवाजी ढोकने (5), सुपेश निवृत्ति वाकडे (5), सानवी भूषण गावंडे (5), सार्थख पुरुषोच्चम काकर (3), आनंद भोजने (4) गंभीर रुप से घायल हो गए. उन्हें तत्काल बुलढाणा के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां पवन मुकुंद ने उपचार के दौरान दम तोड दिया. पुलिस ने टिप्प चालक पर मामला दर्ज किया है.