बुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

टिप्पर ने उडाया दुपहिया को, दो की मौत

अस्थी विसर्जन के लिए जा रहे थे पति-पत्नी

बुलढाणा/दि.3 – बुलढाणा जिले के डोणगांव में अपने रिश्तेदार के अस्थी विसर्जन हेतु दुपहिया पर सवार होकर जा रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार टिप्पर वाहन ने जोरदार टक्कर मारी जिसके चलते देविदास भिवसन पवार (50) व इंदूबाई देविदास पवार (46, मोहना, मेहकर) की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा आज सुबह 10 बजे लोणी गवली से जानेफल रास्ते पर घटित हुआ.
पता चला है कि, मोहन गांव निवासी देविदास पवार अपनी पत्नी इंदू पवार के साथ अपनी दुपहिया एमएच-28/बीडी-7619 पर सवार होकर विश्वी गांव की ओर अपने रिश्तेदार के अस्थी विसर्जन हेतु जा रहे थे. साथ ही पीछे से आ रहे टिप्पर क्रमांक एमएच-28/बीबी-5722 ने दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते दोनों पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद टिप्पर चालक अपना वाहन छोडकर मौके से फरार हो गया तथा संतप्त लोगों की भीड ने टिप्पर वाहन की जमकर तोडफोड की. घटना की जानकारी मिलते ही डोणगांव के पुलिस पथक ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया.

Back to top button