बुलढाणा

टिप्पर ने बस को मारी टक्कर, 24 यात्री घायल

समृध्दि महामार्ग के फर्दापुर स्थित इंटरचेंज की घटना

बुलढाणा/ दि. 25- रेती की अवैध तरीके से तस्करी करनेवाले तेज गति से जा रहे टिप्पर ने बस को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक हादसे में 24 यात्री घायल हो गए. यह सडक दुर्घटना समृध्दि महामार्ग के फर्दापुर के पास इंटरचेंज के समीप कल 24 मार्च की दोपहर घटी.
मेहकर डिपो की मानव विकास मिशन की बस क्रमांक एम.एच. 14 बी.टी. 4543 यह यात्री लेकर शेगांव से मेहकर की ओर जा रही थी. इस बीच समृध्दि महामार्ग के हर्दापुर के पास इंटरचेंज के समीप अवैध तरीके से रेती लेकर जारहे अज्ञात टिप्पर ने जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में प्रवीण सुभाष बोरकर (हिवराखुर्द), परसराम अर्जुन देउलकर (ब्रम्हपुरी), रामेश्वर त्र्यंबक हिवरकर, मदन उत्तम गाडे , सीताराम जानकारीराम दलवी (सभी हिवराखुर्द ), रवीना राजू घायाल (मुंडेफल), नामदेव दशरथ फलाने (जानेफल), वाल्मिक राजाराम मुरडकर (जानेफल), यश भगवान इंगले (अमडापुर), अश्रु वामन बोरकर (हिवराखुर्द), विठोबा मासाजी गायकवाड , सतीश विठोबा गायकवाड, पुंजाजी रंगनाथ बोरकर (तीनों हिवराखुर्द) , माधव अमृता नागले (इसोली), रत्नकला विष्णु काले (डोनगांव), श्रावणी राजू जाधव (पिंपरखेड), पांडुरंग शंकर भोलनकर (पिंपरखेड), विमल विठोबा गायकवाड (हिवराखुर्द), रूक्मिणा भीमराव अवसरमोल (घाटनांद्र), किरण राजू जाधव (पिंपरखेड), रामेश्वर सखाराम भोपले (हिवराखुर्द), मनोजसिंग देवसिंग राठोड (विठ्ठलवाडी), सिध्दार्थ संतोष वानखेडे (गोंडाला), सुमनबाई मानसिंग राठोड (विठ्ठलवाडी) आदि घायल हो गए. घायलों को तत्काल मेहकर के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां उन पर इलाज जारी है.

Back to top button