बुलढाणामहाराष्ट्र
टिप्पर ने पटवारी को उडाया
बुलढाणा/ दि. 8– तेज रफ्तार से दौड रहे टिप्पर ने पटवारी को उडा दिया. यह घटना 7 जनवरी की रात 10 बजे के दौरान देउलगांव मही गांव के पास घटित हुई. जख्मी पटवारी का नाम परमेश्वर बुरकुल हैं. पटवारी को रेती से भरे टिप्पर ने उडाया रहने की चर्चा शुरू है.
पटवारी परमेश्वर बुरकुल यह दुपहिया वाहन से देउलगांव राजा की तरफ आ रहा था. देउलगांव मही गांव के पास उसे अज्ञात टिप्पर ने जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गई. उसे तत्काल ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जालना रेफर किया गया.् घटना की जानकारी मिलते ही देउलगांव राजा पुलिस ने आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है.