मोताला (बुलढाणा)/ दि.18 – कार खरीदने के लिए मायके से 5 लाख रुपए लाने की मांग को लेकर 25 वर्षीय विवाहिता पर शारीरिक व मानसिक अत्याचार करने के प्रकरण में पति सहित 6 लोगों के खिलाफ बोराखेडी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक मूल ठाणे जिले के आसनगांव इस्ट रहने वाली आरती मिलिंद इंगले नामक विवाहिता ने बोराखेडी थाने में दर्ज की शिकायत में आरोप किया है कि, उसका विवाह नांदूरा तहसील के टाकरखेड ग्राम निवासी मिलिंद सुपडा इंगले के साथ हुआ है. शादी के बाद इंगले दम्पति आसनगांव इस्ट में रहते थे. पति मिलिंद इंगले, सास निर्मला इंगले, ससुर सुपडा इंगले, जेठ बारसु इंगले तथा प्रकाश सुरडकर व सिध्दार्थ सुरडकर ने कार खरीदने के लिए पीडिता को मायके से 5 लाख रुपए लाने की मांग कर उसपर अत्याचार किये. पीडिता व्दारा पिता के पास पैसे न रहने की बात कही, तब आरोपी पति मिलिंद और सास निर्मला इंगले ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकालकर मिलिंद का दूसरा विवाह करने की धमकी दी. प्रताडना का यह सिलसिला 29 अप्रैल 2021 से 22 अगस्त 2021 की कालावधि में आसनगांव इस्ट में चलता रहा, ऐसा शिकायत में कहा गया. बोराखेडी पुलिस ने पति समेत 6 आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.