बुलढाणा

ट्रक ने बाइक को उडाया, तीन की मौत, एक गंभीर

बीमार बालक को इलाज के लिए ले जा रहे परिवार पर काल ने मारा झपट्टा

* बालापुर-लाखनवाडा रास्ते पर बोरी अडगांव नाले के पास की दुर्घटना
बुलढाणा/ दि. 2– बालापुर-लाखनवाडा रास्ते पर बोरी अडगांव नाले के समीप तेज गति से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. इस सडक दुर्घटना में बीमार 4 वर्षीय बालक के साथ 3 की अकोला के अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. जबकि एक महिला की हालत काफी गंभीर बताई गई है. महिला पर सर्वोपचार अस्पताल में इलाज जारी है.
श्रीकांत अर्जुन सुरवाडे (26, बोरी अडगांव, तहसील खामगांव) यह मंगलवार की शाम 4 वर्षीय हार्दिक रोहित वानखडे इस बीमार बालक को लाखनवाडा के ग्रामीण अस्पताल इलाज के लिए ले जा रहे थे. मोटरसाइकिल क्रमांक एमएच 28/डीई-5038 पर जाते समय उसके साथ पूजा रोहित वानखडे (26) और कल्पना शुध्दोधन सुरवाडे यह दोनों भी साथ में थी. इस दौरान इसी समय आंबे टाकली से ईटा लेकर आ रहे ट्रक क्रमांक एमएच 40/एफयू- 9177 के चालक ने तेज गति के साथ लापरवाहीपूर्वक चलाकर मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मारी. ट्रक के निचे कुचले जाने के कारण मोटरसाइकिल पर सवार चारों गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को उपस्थितों ने तत्काल लाखनवाडा के ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद अकोला के सर्वोपचार अस्पताल में इलाज करने के बाद अकोला के जीएमसी रेफर किया. इस दौरान रास्ते में श्रीकांत सुरवाडे, हार्दिक वानखडे व कल्पना सुरवाडे इन तीनों की मौत हो गई. जबकि पूजा वानखडे गंभीर रुप से घायल है. उसपर इलाज जारी है. इस मामले में सिध्दार्थ अर्जुन सुरवाडे (29, बोरी अडगांव) ने खामगांव ग्रामीण पुलिस थाने में दी शिकायत के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक शेख सलीम शेख गफ्फार (26, लाखनवाडा) के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की है.

 

Related Articles

Back to top button