
* चालक व क्लिनर बाल-बाल बचे
बुलढाणा/दि.4- यहां से पास ही मलकापुर पांगरा अंतर्गत दूसरबीड के पास ही होकर गुजरने वाले समृद्धि एक्सप्रेस वे पर केमिकल लदे ट्रक का पिछला पहिया अचानक ही फूट गया. जिससे हुए घर्षण की वजह से ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया. यह ट्रक अहमदनगर जिले से नागपुर की ओर केमिकल लेकर जा रहा था. जिसके साथ कल आधी रात के दौरान यह हादसा घटित हुआ. लेकिन सौभाग्य से इस हादसे में कोई जनहानी नहीं हुई तथा ट्रक के ड्राइवर व क्लिनर की भी जान बाल-बाल बच गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस सहित महाराष्ट्र सुरक्षा बल और दमकल विभाग के पथक तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचे. पश्चात ट्रक में लगी आग को बुझाया गया और समृद्धि एक्सप्रेस वे की आवाजाही को सुचारु किया गया.