बुलढाणा

ट्रक पलटा, लोगों ने लूटे संतरे

अंचरवाडी की घटना

बुलढाणा/दि.29– अंचरवाडी- अंढेरा मोड पर आज सबेरे संतरा लदा ट्रक उलट गया. सडक से नीचे पलटे ट्रक से लोगों ने बोरे, थैलियां मिले उस साधन से संतरे लूट लिए. दुर्घटना में एक व्यक्ति जख्मी हुआ है. महाराष्ट्र से यह संतरे केरल भेजे जा रहे थे. इस बीच उपरोक्त घटनास्थल पर घुमाव के दौरान ट्रक पलट गया. वहां से आने जानेवाले लोगों ने थैलिया और बोरे लाकर संतरे लूटे. पुलिस पहुंची तब तक आधा ट्रक खाली हो गया था.

Back to top button