बुलढाणा

दो मोटर साईकिल की आमने-सामने भिडंत में दो की मौत

मृतकों में सरपंच के पति का समावेश

सिंदखेड राजा/दि.07- दो मोटर साईकिल की हुई आमने-सामने भिडंत में दो लोगों की मृत्यु हो गई. यह घटना 5 मार्च की रात जालना जिले के टेंभुर्णी ग्राम में घटित हुई. सिंदखेड राजा तहसील के आंचली ग्राम की सरपंच के पति का मृतको में समावेश है.

आंचली ग्रामनिवासी सरपंच के पति चरणसिंग राजपूत यह अपने दोस्त संतोष ब्रह्मनावत के साथ एक कार्यक्रम के लिए टेंभुर्णी ग्राम गए थे. मंगलवार की शाम वें मोटर साईकिल से घर लौट रहे थे तब टेंभुर्णी गांव में मुख्य मार्ग पर उनकी मोटर साईकिल पर सामने से आ रही एक दुपहिया की भिडंत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, दुपहिया ने आग पकड ली. इस दुर्घटना में चरणसिंग और उसका साथी संतोष बुरी तरह झुलस गए. तथा भतोडी जाफराबाद निवासी अंकुश रमेश शेलके इस हादसे में करीबन 100 फूट दूरी तक फेंका गया. दुर्घटना में चरणसिंग राजपूत और अंकुश शेलके की मृत्यु हो गई. जबकि संतोष ब्रह्मनावत व शरद उगले गंभीर रुप से घायल हो गए. बुधवार को सुबह आंचली ग्राम में चरणसिंग राजपूत की हजारो लोगों की उपस्थिती में अंत्येष्टि की गई.

Back to top button