सडक दुर्घटना में जालना जिले के दो की मौत
एक गंभीर घायल, सिंदखेड राजा तहसील के समृध्दि महामार्ग की घटना

बुलढाणा/ दि.3 – सिंदखेड राजा तहसील के समृध्दि महामार्ग पर हुई विचित्र दुर्घटना में दो की मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रुप से घायल है. यह दुर्घटना बीते बुधवार की रात पिंपलखुटा परिसर में घटी. जालना जिला जामवाडी निवासी भाऊलाल पवार व विठ्ठल एकनाथ लष्कर यह सडक दुर्घटना में मरने वाले व्यक्तियों के नाम है.
जानकारी के अनुसार जालना जिले के जामवाडी निवासी पूर्व सरपंच भाऊलाल लक्ष्मण पवार, विठ्ठल एकनाथ लष्कर व राम पवार यह तीनों शेंडुर्जन के विवाह समारोह में गए थे. वे कार व्दारा शेंडुर्जन से वापस लौटे, इस बीच उन्होंने समृध्दि महामार्ग से जामवाडी जाने का निर्णय लिया होगा. परंतु सिंदखेडा राजा के इंटरचेंज के स्थान से समृध्दि महामार्ग पर पहुंचे. परंतु दिशा भुल जाने के कारण नागपुर की ओर जाते समय पिंपलखुटा स्थित पुल के काम पर तेज गति से जा रहे वाहन का नियंत्रण झूट गया. बाये ओर चलने वाली कार दाये ओर की लेन पर जाकर पलटी खा गई. सडक दुर्घटना इतनी भीषण थी कि, कार कई पलटी खाते चली गई. इसके कारण भाऊलाल पवार की मौके पर मौत हो गई और विठ्ठल लष्कर को जालना स्थित अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं राम पवार गंभीर रुप से घायल हुए. इस मामले की तहकीकात सिंदखेड राजा पुलिस कर रही है.