बजली गिरने से महिला समेत दो बैलों की मौत
पति गंभीर रुप से झूलसे, बुलढाणा जिले में बारिश का कहर

सभी नदी-नाले उफान पर, कई गांवों का संपर्क टूटा
बुलढाणा- / दि.5 बुलढाणा जिले में सुबह के वक्त आयी मुसलाधार बारिशने कहर ढाया. सिंदखेड राजा, लोणार, चिखली, मोताला, शेगांव तहसील में जोरदार बारिश हुई. चिखली तहसील के शेलगांव, अंचारवाडी, देउलगांव घुबे परिसर के नदी-नाले में बाढ आकर उफान पर है. सिंदखेड राजा तहसील में मुसलाधार बारिश के बीच बिजली गिरने के कारण साठेगांव निवासी रुख्मिणाबाई नागरे की मौत हो गई. जबकि उनके पति गजानन नागरे गंभीर रुप से झूलस गए. दोनों खेत में काम कर रहे थे. वहीं मोताला तहसील के रिधोरा में बिजली गिरने से दो बैलों की मौत हो गई.
रुख्मिणाबाई गजानन नागरे (50, साठेगांव) यह आसमान से गिरी बिजली की चपेट में आने के कारण घटनास्थल पर ही मरने वाली महिला का नाम है. जबकि पति गजानन नागरे गंभीर रुप से झूलस गए. उनपर अस्पताल में इलाज जारी है. मुसलाधार बारिश के चलते सावरगांव, तेलीगांव का कुछ देर के लिए संपर्क टूटा. बुलढाणा जिले के लोणार तहसील के अधिकांश गांव में कल शाम के वक्त मुसलाधार बारिश होने के कारण नदी-नालों में बाढ आ गई थी. सावरगांव तेली में ज्यादा बारिश होने के कारण पानी पुल के उपर से बहने लगा, जिसके कारण कुछ देर के लिए गांव का संपर्क टूट गया. जिससे खेत में काम करने वाले मजदूर व विद्यार्थी पुल के पास फंसे पडे रहे.