५० रुपयों की रिश्वत लेते दो यातायात पुलिस कर्मियों को पकडा
अकोला एसीबी टीम की कार्रवाई
बुलढाणा/दि.७ – मालवाहक वाहन चालक से ५० रुपयों की रिश्वत मांगनेवाले बुलढाणा यातायात शाखा के दो पुलिस कर्मचारियों को अकोला एसीबी की टीम ने ७ सितंबर को हिरासत में लिया. इनमें यातायात पुलिस हवालदार सुरेश कचरे, विशाल वारडेकर का समावेश है. मिली जानकारी के अनुसार मलकापुर से बुलढाणा के बीच नियमित रूप से शिकायतकर्ता मवेशियों की वाहन से ढूलाई करते है. बुलढाणा आने पर मलकापुर मार्ग पर सुरेश कचरे व विशाल वारडेकर हमेशा वाहन को अडाकर चालक को परेशान कर चालक को पैसे की मांग कर रहे थे. इस मामले में शिकायतकर्ता ने एक माह पहले अकोला एसीबी के पास शिकायत दर्ज करायी थी. जिस पर अकोला एसीबी ने २६ अगस्त को पड़ताल की और पूरी शहनिशा करने के बाद ७ सितंबर को जाल बिछाकर दोनों पुलिस कर्मचारियों को ५० रुपए की रिश्वत लेते दबोचा. यह कार्रवाई अकोला एसीबी के पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धीवरे, उपअधीक्षक शरद नेमान के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक इश्वर चव्हाण, अरुण इंगोले, सुनील येलोणे, सलीम खान ने की.
हर फेरी के लिए मांग रहे थे ५० रुपए
बुलढाणा से मलकापुर मार्ग पर कार्यरत यातायात पुलिस कर्मचारियों ने बीते कुछ दिनों से वसूली शुरू की थीं. प्रत्येक फेरी के लिए प्रति वाहन ५० रुपए की डिमांड वाहन चालकों से की जा रही है. वहीं आगे कार्रवाई नहीं होगी इसकी जानकारी दे रहे थे. बीते कुछ दिनों से चला आ रहा यह वसूली का सिलसिला एसीबी की कार्रवाई से बंद पड़ गया है.