बुलढाणा

मालवाहक की टक्कर से दुपहिया चालक की मौत

बुलढाणा/दि.05– तेज रफ्तार माल वाहक वाहन द्बारा मारी गई टक्कर के चलते दुपहिया पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना समीपस्थ देउलगांव राजा तहसील अंतर्गत जालना चिखली मार्ग पर दगडवाडी फाटे के निकट 2 फरवरी की रात घटित हुई. मृतक की शिनाख्त गौतम पुंडलिक पैठने (काठोडा) के तौर पर हुई है. वहीं इस मामले में देउडगांव राजा पुलिस ने माल वाहक वाहन चालक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक चिखली तहसील अंतर्गत काठोडा गांव में रहनेवाले गौतम पैठने देउडगांव राजा से अपनी दुपहिया क्रमांक एम.एच-04/डी.जेड- 7591 पर सवार होकर गांव की ओर जा रहे थे. तभी दगडवाडी फाटे के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार माल वाहक वाहन क्रमांक एम. एच. 28/ बी.बी.-0761 ने उनकी दुपहिया वाहन को जोरदार टक्कर मारी. जिसके चलते पैठणे की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा मामले की जांच शुरू की गई.

Back to top button