अन्य शहरबुलढाणामुख्य समाचारविदर्भ

अज्ञात वाहनकी टक्कर से दुपहिया चालक की मौत

मोहेगांव के निकट हुआ हादसा

बुलढाणा/दि.29 – समिपस्थ मोताला तहसील अंतर्गत मोहेगांव फाटे के निकट तेज रफ्तार वाहन द्वारा जोरदार टक्कर मार दिये जाने के चलते 27 वर्षीय दुपहिया चालक युवक की मौत हो गई. यह घटना 25 फरवरी की रात घटित हुई थी. मृतक की शिनाख्त शैलेश आनंदा लहासे के तौर पर हुई है.
जानकारी के मुताबिक मोताला तहसील अंतर्गत धामणगांव बढे निवासी शैलेश लहासे विगत 25 फरवरी को अपनी दुपहिया क्रमांक एमएच-28/एएक्स-3561 पर सवार होकर बुलढाणा से अपने गांव की ओर जा रहा था. तभी मोहेगांव फाटे के निकट उसे विपरित दिशा से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे शैलेश लहासे बुरी तरह से घायल हो गया. पश्चात हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शैलेश लहासे को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

Back to top button