बुलढाणामहाराष्ट्र

अनियंत्रित बस नाले में गिरी, 25 यात्री घायल

बुलढाणा जिले के सिंदखेडराजा तहसील की घटना

बुलढाणा /दि. 11 – चालक का नियंत्रण छुटने से एसटी महामंडल की बस सडक से पलटकर नाले में गिर गई. इस दुर्घटना में बस में सवार 25 यात्री घायल हो गए. सोमवार की शाम 4 बजे के दौरान सिंदखेडराजा तहसील के वाघाला के निकट यह घटना घटित हुई. गोंदिया जिले के शिवशाही बस दुर्घटना में 11 यात्रियों की मृत्यु होने की घटना ताजी रहते यह दुर्घटना घटित होने से एसटी के सुरक्षित सफर पर चिंता व्यक्त होने लगी है.
बुलढाणा जिले के चिखली डिपो की चिखली-किनगांव जट्टू बस क्रमांक एमएच 40-एन-9584 यह यात्री लेकर रवाना हुई थी. वाघाला से मलकापुर पांग्रा की तरफ जाते समय चालक का बस पर से संतुलन बिगड गया. बस खेत के पास सडक से उतरकर नाले में गिर गई. बस में सफर करनेवाले 44 में से 25 यात्री घायल हो गए. इसमें महिला और छोटे बच्चों का समावेश है. कुछ यात्रियों के पैर, मुंह और सिर पर चोटे आई है. बस चालक भी हादसे में जख्मी हो गया. घायलों में गोविंद रिंढे, शेख गुलशेर शेर पीर मोहंमद, वैभव घेवंदे (दुसरबीड), पूनम हर्षद सावंत (बटाला), सखाराम विठोबा कोल्हे (शेंदूर्जन), हर्षल तेजराव सावंत, सुभाष गायकवाड (देऊलगांव कोळा, मनोहर गायकवाड, जनबूनबी शेख राजमहंमद, शेख सलीम शेख मेहबूब, लीलावती कायंदे (किन्ही), लक्ष्मी ताकतोडे, विमल अशोक फत्ते (ढगी बोरगांव), अब्दुल लतिफ (चिखली), अशोक फत्ते, शहनाज परवीन (चिखली), लक्ष्मी सारंगधर खडसे (वनोजा), सत्यभामा रिंढे, साई रिंढे, शेख ताहेर शेख चाँद, सीमाबी जाकीर पटेल, वाहन चालक ए. वी. जाधव, अनहा शेख नाजेम (4), शमाबी शेख फत्तू आदि का समावेश है.

* तेज रफ्तार के कारण दुर्घटना
चालक बस तेजी से चला रहा था, ऐसा प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों का कहना है. जबकि स्टेअरिंग फ्री होने से यह दुर्घटना घटित होने की बात चालक ने कही. शिवनी, वाघाला, मलकापुर पांग्रा परिसर के ग्रामवासियों ने घायलों को सहायता की. दुर्घटना स्थल से कुछ दूरी पर कुआं था. बस पीछे गई रहती तो बडी दुर्घटना घटित होती, ऐसा नागरिकों ने कहा.

 

Back to top button