
बुलढाणा/दि.6- समृद्धि महामार्ग पर शनिवार की भीषण दुर्घटना के कारण प्रशासकीय स्तर की सभी यंत्रणा की नींद उड़ गई है. इस मार्ग पर यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से एवं दुर्घटनाओं को टालने की दृष्टि से व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है. दरमियान गत सात महीने में महामार्ग पुलिस ने इस मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले2097 वाहनों पर कार्रवाई कर करीबन 23 लाख 9 हजार 600 रुपए का जुर्माना वसूला है.
समृद्धि महामार्ग पर बुलढाणा जिले के 87 कि.मी. परिसर में गत सात महीने में 98 दुर्घटनाएं हुई है. इसमें 22 दुर्घटनाएं गंभीर स्वरुप की हुई है. इसमें ओवर स्पीड, नो-पार्किंग में वाहन लगाना, लेन छोड़कर वाहन चलाना सहित अन्य विविध कारणों से जुर्माना वसूला गया है. महामार्ग पुलिस ने गत सात महीने में 41 प्रबोधन कार्यक्रम लेकर 641 वाहन चालक, यात्रियों को इस मार्ग के यातायात नियम, सुरक्षा व आपातकालीन स्थिति में क्या करना चाहिए, इन सभी बातों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी. लेकिन इसके बावजूद इस मार्ग पर बड़े पैमाने पर वाहन चालकों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. इसके लिए कुछ कारण है. इसमें समृद्धि पर विश्रांतिगृह, वे-साईड एमिनिटीजन सहित अन्य कोई सुविधा उपलब्ध नहीं हुई है. इस पर रास्ता ऊंचा होने के साथ ही उस पर से जाते समय गांव के होटल, उपहारगृह दिखाई नहीं देते. जिसके चलते वाहन चालक आवश्यकता होने पर भी रुक नहीं सकते. जिससे समृद्धि पर बड़ी दुर्घटनाएं होती है.
* दुर्घटनाओं को टालने ‘जानिए समृद्धि’ का उपक्रम
समृद्धि महामार्ग पर दुर्घटनाओं को टालने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने ने भी ‘जानिए समृद्धि’ यह संकल्पना शुुरु करने का निर्णय लिया है. इसमें रास्ते सम्मोहन टालने के लिए उपाययोजना, चालकों की बुद्धि को गति मिलेगी इस उद्देश्य से महामार्ग परिसर में आवश्यक स्थानों पर फलक लगाने, ग्रीन रबल्स, फलक, चिन्ह, जनजागृति फ्लेक्स लगाए जाएंगे. समृद्धि की यात्रा यह आनंददायी एवं मनोरंजनात्मक कैसी होगी, इस दृष्टि से कुछ उपाययोजना की जाएगी. इसमें समृद्धि पर वाहन कैसे चलाये, इस बाबत भी प्राथमिक स्तर पर चालकों को शिक्षित करने का प्रयास किया जाएगा.