बुलढाणामुख्य समाचार

बुलढाणा में 300 फीट उचे टावर पर युवका का विरुगिरी आंदोलन

धनगर समाज की विभिन्न मांगे

* जब तक मांग पूरी नहीं तब तक नीचे नहीं उतरने की भूमिका
* प्रशासन नीचे उतारने के प्रयास में जुटा
बुलढाणा/ दि.21– धनगर समाज की विभिन्न मांगों को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपे गए. फिर भी शासन व्दारा इसे गंभीरता से नहीं लिया जाता, इस बात से नाराज मोताला तहसील का 22 वर्षीय युवक सोनाजी शांताराम पिसाल आज बीएसएनएल कार्यालय परिसर स्थित 300 फीट उचे टावार पर चढ गया. युवक की विरुगिरी आंदोलन को देखकर प्रशासन में हडकंप मच गया. जब तक लिखित तौर पर मांग मंजूर नहीं की जाती तब तक नीचे नहीं उतरने की भूमिका युवक ने अपनाई. खबर लिखे जाने तक युवक को नीचे उतारने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे थे.
मोताला तहसील के वरुली निवासी सोनाजी पिसाल नामक युवक के अनुसार भेडपालो को चराई क्षेत्र खुला कर दिया जाए. भेडपालों को संरक्षण दे, वनरक्षकों की ओर से भेडपालों पर होने वाले अन्याय अत्याचार को रोका जाए, धनगर समाज को आरक्षण दिया जाए, इस मांग को लेकर सोनाजी पिसाल व्दारा बीएसएनएल के टावर पर चढकर विरुगिरी आंदोलन शुरु किया गया है. पुलिस प्रशासन, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई. युवक को नीचे उतारने के लिए काफी प्रयास किये जा रहे है. जिलाधिकारी कार्यालय और पुलिस अधिक्षक कार्यालय परिसर स्थित टावर पर चढकर अपनी मांग पूरी कराने की यह तीसरी घटना है. जब तक प्रशासन व्दारा लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा, ऐसी भूमिका युवक ने अपनाई है.

Related Articles

Back to top button