बुलढाणा

दो किसानों के बीच हुई हातापाई में एक की मौत

एट्रासिटी व हत्या के अपराध में मां और बेटा गिरफ्तार

* खेत की मेढ को लेकर हुआ था विवाद
* बुलढाणा तहसील के जनुना की घटना
बुलढाणा/ दि.9 – बुलढाणा तहसील के जनुना गांव में खेत की मेढ को लेकर किसान दादाराव सरदार के साथ अमोल पवार ने विवाद करते हुए की हातापाई में इलाज के दौरान दादाराव की मौत हो गई. पुलिस ने अमोल पवार व उसकी मां संगीता पवार पर एट्रासिटी समेत हत्या का अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
दादाराव दगडू सरदार (60) यह हमले में मरने वाले किसान का नाम है. अमोल शिवाजी पवार व संगीता शिवाजी पवार यह दोनों एट्रासिटी एक्ट व हत्या के अपराध में गिरफ्तार किये गए मां, बेटे का नाम है. धाड पुलिस थाना क्षेत्र के जनुना गांव में अमोल पवार व दादाराव सरदार की आजू-बाजू में खेती है, खेती में काम शुरु है, ऐसे में अमोल पवार व दादाराव सरदार के बीच मेढ को लेकर विवाद हुआ. दोनों ने एक दूसरे से हातापाई की. इसमें दादाराव गंभीर रुप से घायल हो गए. उस समय अमोल पवार के खिलाफ धाड पुलिस थाने में शिकायत दी थी. दादाराव सरदार को परिवार के लोगों ने औरंगाबाद इलाज के लिए भर्ती कराया. 6 जुलाई को दादाराव सरदार की इलाज के दौरान मौत हो गई. 7 जुलाई को दादाराव की लाश लेकर परिवार के सदस्य पुलिस थाने पहुंचे. इस समय दी शिकायत के आधार पर अमोल पवार व उसकी मां संगीता पवार के खिलाफ हत्या के अपराध के साथ एट्रासिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. आगे की तहकीकात उपविभागीय पुलिस अधिकारी सचिन कदम के मार्गदर्शन में थानेदार अनिल पाटील कर रहे है.

Related Articles

Back to top button