बुलढाणामहाराष्ट्रमुख्य समाचार

‘उन’ गांवों से पानी के सैम्पल भेजे गये नाशिक

बाल झडने की बीमारी का शिकार लोगों का चल रहा इलाज

* जिप सीईओ व स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने किया शेगांव तहसील क्षेत्र का दौरा
बुलढाणा /दि.11– जिले की शेगांव तहसील अंतर्गत 11 गांवों में रहने वाले लोगों के अचानक ही बाल झड जाने का मामला सामने आते ही जहां एक ओर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. वहीं जिला परिषद के जलापूर्ति व स्वच्छता मिशन विभाग द्वारा इन 11 गांवों के जलस्त्रोतों के सैम्पल लेकर जांच हेतु नाशिक की प्रयोगशाला में भिजवाये गये है. इसके साथ ही बुलढाणा जिला परिषद के सीईओ गुलाबराव खरात सहित स्वास्थ्य विशेषज्ञों के दल ने इस अजीबोगरीब बीमारी के संक्रमण की चपेट में रहने वाले गांवों का दौरा किया. साथ ही त्वचारोग विशेषज्ञ ने इस बीमारी से संक्रमित लोगों के जांच करते हुए उनका इलाज करना भी शुरु किया.
बता दें कि, शेगांव तहसील अंतर्गत कुछ गांवों में रहने वाले महिलाओं व पुरुषों सहित छोटे बच्चों को करीब 3-4 दिन पहले अचानक ही सिर में खुजली होनी शुरु हुई तथा सिर को खुजाने पर उनके पूरे बाल देखते ही देखते झड गये. जिसके चलते गांव में रहने वाले कई लोग पूरी तरह से गंजे हो गये. इस बात की जानकारी मिलते ही अच्छा खासा हडकंप मच गया तथा स्वास्थ्य विशेषज्ञों सहित जिप अधिकारियों के दलों ने तुरंत ही इस गांव का दौरा किया. प्राथमिक अनुमान के मुताबिक यह कयास लगया गया कि, संभवत: इन गांवों के भूगर्भीय जल में नाइट्रेड का प्रमाण अधिक हो गया है. जिसकी वजह से फंगल इंफेक्शन होकर इन गांवों में रहने वाले लोगों के बाल झड गये है. ऐसे में इन सभी गांवों के जलस्त्रोतों के सैम्पल संकलित करते हुए उन्हें जांच हेतु नाशिक की प्रयोगशाला में भिजवाया गया है. साथ ही साथ बाल झडने की बीमारी का शिकार हुए सभी लोगों की तुरंत ही त्वचा संबंधित जांच पडताल करते हुए उनका इलाज करना शुरु कर दिया है. इसके तहत स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी गांवों में मार्गदर्शन शिविर आयोजित करने के साथ ही प्रतिबंधात्मक दवाईओं का वितरण करना भी शुरु किया है और विश्वास जताया है कि, इस स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा.
बुलढाणा जिला परिषद के सीईओ गुलाबराव खरात सहित जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गीते, अतिरिक्त सीईओ डी. एन. मोहन, गटविकास अधिकारी कनाटे, अतिरिक्त गटविकास अधिकारी आर. टी. सुरोसे, सीएस भुसारी, साथरोग अधिकारी डॉ. सांगले, तहसीलदार प्रदीप बाजड व तहसील स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिपाली भायेकर ने प्रभावित गांवों का दौरा करने के साथ ही वहां पर किये जाने वाले उपाय योजनाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किये है.

* 11 गांवों में फैली बीमारी, संक्रमितों का आंकडा पहुंचा 127 पर
इसी बीच यह जानकारी सामने आयी है कि, पहले जहां इस बीमारी का प्रभाव शेगांव तहसील के महज 3 से 4 गांवों तक ही सीमित था. वहीं अब इसकी चपेट में क्षेत्र के 11 गांव आ गये है तथा बाल झडने की अजीबो गरीब बीमारी से पीडित रहने वालों की संख्या 127 पर पहुंच गई है. यानि इस क्षेत्र के 127 नागरिक पूरी तरह से गंजे हो गये है. जिसके चलते संबंधित गांवों सहित तहसील एवं जिला प्रशासन में भी हडकंप मचा हुआ है और अब इस बीमारी का प्रभाव अन्य गांवों तक न पहुंच पाये. इस हेतु तमाम आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. जिसके चलते सभी प्रभावित गांवों का जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित स्वास्थ्य प्रशासन के पथकों द्वारा लगातार दौरा किया जा रहा है.

* प्रभावित 11 गांव व मरीजों की संख्या
बोंडगांव              20
कालवड              21
कठोरा                10
भोनगांव              04
मच्छिंदखेड          05
हिंगणा वैज           07
घुई                     08
तरोडा कस्बा        10
माटरगांव             19
पहुरजिरा             18
निंबी                   05

Back to top button