चालू मोटर में पाईप निकालते हुए पैर फिसला, बैलेस बिगडकर विवाहिता कुएं में गिरी
हिंगणा खेत शिवार की घटना, मायके वालों ने हत्या का लगाया आरोप
खामगांव/दि.14– कुएं में पानी भरने गई एक 19 वर्षीय विवाहिता की चालू मोटर से पाईप निकालते समय पैर फिसल जाने के कारण उसका बैलेंस बिगड गया और वह कुंए में गिर गई. जिसके कारण पानी में डुबने से उस विवाहिता की मौत हो गई. यह घटना खामगांव जिले के अंतर्गत आने वाले हिंगणा खेत शिवार में पिछले गुरुवार को प्रकाश में आयी. मृतक विवाहिता का नाम पल्लवी संदीप कुल्हाड बताया जाता है.
जानकारी के अनुसार मृतक विवाहिता के पति गजानन सुखदेव कुल्हाड (20,नांदी, खांमगांव) ने खामगांव ग्रामीण पुलिस स्टेशन को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी पल्लवी हिंगणा शिवार में शेषराव चव्हाण के खेत में स्थित कुएं में पानी भरने के लिए गई हुई थी. पानी भरते समय उसका अचानक मोटर का पाईप निकाला. उस समय अधिक दाब होने के कारण उसका पैर फिसलने के कारण बैलेंस बिगड गया और कुंए में जा गिरी. पानी में डुबने की वजह से उसकी मौत हो गई. इस शिकायत पर खामगांव ग्रामीण पुलिस ने आकस्मिक मृत्यू दर्ज की है.आगे की जोंच पुलिस उपनिरिक्षक राची पुसाम कर रही है. इस प्रकरण में मृतक विवाहिता के मायके वालों ने खामगांव ग्रामीण पुलिस थाने में जाकर यह मामला हत्या का बताते हुए पति पर शक जाहिर किया है. इस ओर भी पुलिस जांच कर रही है.