बुलढाणा

घर के पास क्यों नहीं रोका : दौडती बस में वकील पत्नी का हंगामा

कंडक्टर को पीटा, देउलगांव राजा के संजय नगर परिसर की घटना

बुलढाणा/ दि.28 – घर के पास बस क्यों नहीं रोकी, इस बात पर एक वकील की पत्नी ने दौडती बस में हंगामा मचाते हुए कंडक्टर की पीटाई कर डाली. यह घटना बुलढाणा जिले के देउलगांव राजा स्थित संजय नगर परिसर में घटी. कंडक्टर की शिकायत पर देउलगांव राजा पुलिस ने उस महिला के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
राज्य परिवहन महामंडल के जाफ्राबाद-छत्रपति संभाजी नगर बस में यह घटना घटी. समद तडवी यह मार खाने वाले बस कंडक्टर का नाम है. कंडक्टर ने बस महिला के घर के पास नहीं रोकी. इस बात पर गुस्से में आयी महिला में मारा, ऐसा पुलिस थाने में बताया गया. संबंधित महिला एक प्रतिष्ठित वकील की पत्नी है, पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. यह घटना का वीडियो सोशल वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

Back to top button