* पैठण पुलिस थाने अपराध दर्ज
* चरित्र पर संदेह, रुपए के लिए बनाता था दबाव
बुलढाणा/ दि.1 – स्थानीय तहसील कार्यालय में कार्यरत व मूल नाशिक जिले के येवला निवासी एक नायब तहसीलदार का अजिब मामला हाल ही उजागर हुआ है. विवाह होने को डेढ वर्ष बीत चुके है. फिर भी उसने संबंध नहीं रखा, इसके विपरित पत्नी के चरित्र पर संदेह लेता था. हनीमुन के लिए सिमला लेकर गया. वहां भी कुछ नहीं किया. पत्नी पर मायके से रुपए लाने के लिए दबाव डालता था. उसे जिंदा मार डालने की धमकी ससुरालवालों ने दी. उसे घर से बाहर निकाल डाला. आखिर महिला ने पैठण पुलिस थाने में उनके खिलाफ शिकायत दी.
लोणार गली पैठण निवासी 28 वर्षीय एक युवती का नाशिक जिले के येवला निवासी युवक से दिसंबर 2020 में विवाह हुआ. वह फिलहाल बुलढाणा में नायब तहसीलदार के रुप में कार्यरत है. इस बीच विवाह के बाद फरवरी माह में वह महिला पति के साथ सिमला हनीमुन मनाने के लिए गई. परंतु वहां उसने पत्नी के साथ किसी तरह के संबंध स्थापित नहीं किये. पत्नी ने इस बारे में उसे पूछा तो उसके चरित्र पर संदेह कर मारपीट शुरु की. विवाह के डेढ वर्ष बीत गए फिर भी दोनों पति, पत्नी के बीच नजदिकीया नहीं बनी, ऐसा दावा विवाहित महिला ने शिकायत में किया है. पति को इरेक्टाईल टाईम डिसफंक्शन बीमारी होने के कारण उसे ऑपरेशन की सलाह दी. मगर उसने दूसरे डॉक्टर का इलाज कराया. इलाज का उसपर कोई फर्क नहीं पडा. तब उसने सास, ससुर को इसके बारे में बताया, वे भी उसके चरित्र पर संदेह करने लगे. विवाहिता डॉक्टर होने के कारण क्लिनीक डालने के लिए मायके से 5 लाख रुपये लाने के लिए उसे सताने लगे. ससुराल के लोग उसे कहते थे कि हमारे बेटे पर आरोप मत लगा. तुझे रहना है तो हमारे कहने अनुसार रहना होगा, उसे धमकी देकर घर से बाहर भगाया. विवाहित महिला मार्च 2021 से मायके में रह रही है. उसने 29 जुलाई को पैठण पुलिस थाने में जाकर शिकायत दी. जिसके आधार पर पैठण पुलिस ने पति, ससुर, सास, दो देवर के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरु की.