बुलढाणा

सूखा स्थिति संबंध मंत्रालय में बुलाएंगे बैठक

पालकमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने दी जानकारी

बुलडाणा/दि.25– अनियमित बारिश के कारण जिले में सभी ओर सूखा स्थिति है. लेकिन सरकारी मानक में वह नहीं बैठने से इस संदर्भ में सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की मंत्रालय में बैठक बुलाएंगे. इसके बाद ही सूखा का लाभ दिया जाएगा, यह जानकारी पालकमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने एक सवाल के जवाब में दी. जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित नियोजन की बैठक समाप्त होने के बाद आयोजित पत्र-परिषद में वे बोल रहे थे. इस समय सांसद प्रतापराव जाधव, विधायक डॉ.राजेंद्र शिंगणे, डॉ.संजय कुटे, डॉ. संजय रायमुलकर, संजय गायकवाड, श्वेता महाले, विधान परिषद के सदस्य धीरज लिंगाडे, जिलाधिकारी किरण पाटील, जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कडासने समेत अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

पालकमंत्री ने आगे कहा कि, जिले में कुछ क्षेत्र में अतिवृष्टि तो कुछ क्षेत्र में कम बारिश हुई. जिससे 92 में से 86 सर्कल में सूखा सदृश्य स्थिति निर्माण हुई है. अन्य क्षेत्र की रिपोर्ट कृषि विभाग द्वारा मांगी जाएगी. इसके बाद मंत्रालय स्तर पर जिले के जनप्रतिनिधि और अधिकारियों की बैठक आयोजित कर आगे की उपाय योजना की जाएगी. जलसंकट संबंध में भी उचित नियोजन किया जा रहा है. इसके अलावा चारा किल्लत व अन्य समस्याओं के बारे में गंभीरता से उपाय योजना करने की सूचना हमने प्रशासन को दी है, ऐसा पालकमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने बताया.

Related Articles

Back to top button