नायलॉन मांजे से तार टूटे, विद्युत आपूर्ति खंडित
15 से 20 लोगों के मीटर भी जले, सैकडों नागरिकों को हुई परेशानी
बुलढाणा /दि. 15– मंगलवार 14 जनवरी को मकर संक्रांती निमित्त नांदुरा शहर में पतंग उडाने का उत्साह काफी देखा गया. नायलॉन मांजा के कारण अनेक स्थानों पर विद्युत तार टूटने से नांदुरा शहर की बिजली आपूर्ति खंडित हो गई. इस कारण नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पडा.
पतंग के मांजे के कारण कुछ स्थानों पर बिजली के तार टूट गए. इस कारण नांदुरा शहर के अनेक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति खंडित हो गई. अनेकों को पूरी रात अंधेरे में ही काटनी पडी. महावितरण के शहर अभियंता जयस्वाल से संपर्क करने पर उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए जल्द विद्युत आपूर्ति शुरु करने की बात कही. नायलॉन मांजे के कारण हाल ही में एक व्यक्ति का गला कट गया था. लेकिन यंत्रणा ने कडी कार्रवाई नहीं की. इस कारण बिक्रेताओं का साहस बढ गया. इस कारण मकर संक्राती निमित्त शहर में नायलॉन मांजे की खुलेआम बिक्री हुई. इतना ही नहीं बल्कि इस नायलॉन मांजा और पतंग के भाव बढाकर मकर संक्रांती पर जोरशोर से बिक्री की गई. नांदुरा पुलिस ने एक दफा ही कारवाई कर लापरवाही बरती. इस कारण बिक्रेताओं का साहस बढ गया और उन्होंने खुलेआम उसकी बिक्री की. इस मांजे के कारण विद्युत तार टूटने से अनेक मकानों के मीटर भी खराब हो गए. नांदुरा खुर्द परिसर में 15 से 20 मकानों के मीटर जल गए. इस कारण इन लोगों को पूरी रात अंधेरे में बितानी पडी. नांदुरा पुलिस से नायलॉन मांजा की बिक्री और इस्तेमाल करनेवालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करने की मांग नागरिकों ने की है.