बुलढाणा/दि.17 – संग्रामपुर तहसील अंतर्गत आने वाले भोन स्थित निवासी 42 वर्षीय मजदूर की पूर्णा नदी में डूबने से मृत्यु होने की घटना सोमवार को घटीत हुई.
प्रकाश किसन भामद्रे (42, भोन निवासी) यह पूर्णा नदी में डूबने से मृत्यु हुए मजदूर का नाम है. जानकारी के अनुसार प्रकाश भामद्रे यह पूर्णा नदी के उस पार खातखडे शिवार में जनार्दन बोंद्रे के खेत में खेतीकाम करने के लिए गया था. अपना काम निपटाकर दोपहर 2 बजे के दौरान वह एक बोट से नदी पार कर रहा था, उसी समय बोट गहरे पानी में जाकर पलटी खा गई. इस समय खातखेड शिवार के नदीपात्र में रेती उत्खनन करने वाले मजदूर के यह बात ध्यान में ही उसने मदद के लिए दौड लगाई. मृतक का चचेरा भाई गजानन भामद्रे व अन्यों ने प्रकाश को बचाने के लिए काफी प्रयास किये, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. आखिरकार प्रकाश की नदी में डूबकर मृत्यु हो गई. भोन स्थित अनेक किसानों की खेती पूर्णा नदी के उस पार खातखेड – भोन शिवार में है. किसान व मजदूरों को नदी से आना-जाना करने के लिए शासन की ओर से एक छोटी बोट उपलब्ध कराई गई थी, लेकिन यह बोट बंद रहने के कारण केवल शो पीस बनकर रह गई है.