बुलढाणा

प्रेम कविता लिखकर शिक्षिका के नाम किया वायरल!

खामगांव तहसील की घटना, शिक्षक के खिलाफ छेडखानी का अपराध दर्ज

बुलढाणा-/ दि.1  स्कूल में विद्यादान का पवित्र कार्य करने वाले एक शिक्षक ने खुद प्रेम कविता लिखकर सीधे वह एक शिक्षिका के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल की. यह चौकाने वाली घटना खामगांव तहसील के एक गांव में उजागर हुई. विवाहित शिक्षिका ने इस मामले में खामगांव ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस ने उस 52 वर्षीय शिक्षक रोहिदास रामदास राठोड के खिलाफ छेडखानी करने की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया.
खामगांव तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में एक स्कूल में कार्यरत एक 52 वर्षीय शिक्षक ने प्रेम कविता लिखी. यह कविता सोशल मीडिया पर एक विवाहित शिक्षिका के नाम से वायरल की. इसी तरह विवाहित शिक्षिका स्कूल में ड्युटी पर रहते समय शिक्षक रोहिदास ने शिक्षिका की ओर एकटक लगातार देखते हुए छेडखानी की. 30 नवंबर 2021 से 30 अगस्त 2022 के बीच विवाहित शिक्षिका को गलत नजर से देखकर इसी तरह नजदिकिया बनाने के उद्देश्य से बार-बार परेशान किया, ऐसी शिकायत शिक्षिका ने ग्रामीण पुलिस थाने में की. इस शिकायत के आधार पर ग्रामीण पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ दफा 354 (अ), 354 (ड) के तहत अपराध दर्ज किया. शेगांव की घटना के बाद खामगांव में भी शिक्षिका के साथ छेडखानी किये जाने की घटना से शिक्षा क्षेत्र में खलबली मच गई है.

Related Articles

Back to top button