बुलढाणामुख्य समाचार

यशोमति ने गले लगकर दी राहुल को विदाई

बुलढाणा दि.23 – कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और आला कमान के करीबी निष्ठावानोंं में गिनी जाती अमरावती जिले की पूर्व पालकमंत्री यशोमति ठाकुर सहित पार्टी नेताओं ने आज दोपहर अपने नेता राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा के मध्यप्रदेश सीमा में प्रवेश करने पर गले लगकर और गर्मजोशी से विदाई दी. इस समय प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले, वरिष्ठ नेता बालासाहब थोरात, विधायक प्रणिती शिंदे और अन्य दिग्गज उपस्थित थे. राहुल गांधी का महाराष्ट्र चरण बहुत शानदार रहा. विदर्भ में भारत जोडो यात्रा का जबर्दस्त संयोजन यशोमति ठाकुर के नेतृत्व व मार्गदर्शन में हुआ.

Back to top button