बुलढाणा

मामूली विवाद में हुई हाथापाई के कारण युवक की मौत

साखरखेर्डा गांव की सनसनीखेज घटना

बुलढाणा/ दि. 15– मामुली बात को लेकर दो युवकों में विवाद हुआ. बात इतनी बढ गई कि दोनों को बीच जमकर हाथापाई हुई. इस मारपीट में एक युवक की मौत हो गई. यह घटना 13 अप्रैल के दिन साखरखेडा में घटी. इस मामले में साखरखेडा पुलिस ने 14 अप्रैल के दिन आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. शेख आदिल शेख अकील यह हमले में मारे गए युवक का नाम है.
सावंगी भगत निवासी प्रशांत योगेंद्र गवई व साखरखेडा निवासी शेख आदिल शेख अकील के बीच 13 अप्रैल के दिन मामूली बात पर विवाद हुआ. यह विवाद इतना बढ गया कि दोनों एक दूसरे से हाथापाई करने लगे. जिसमें शेख आदिल की नाक और गला दब जाने के कारण वह बेहोश हो गया. पहले उसे साखरखेडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया. वहां से चिखली के ग्रामीण अस्पताल इलाज के लिए रेफर किया. इस दौरान उसकी मौत हो गई. इस मामले में मृतक के भाई शेख सोहेल शेख अकील की शिकायत पर साखरखेडा पुलिस ने प्रशांत गवई के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की है.

 

Back to top button